पहलवानों की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि उन्होंने 22 और 23 जुलाई को एशियाई खेलों के ट्रायल में शिरकत की है। विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल 10 अगस्त तक होने हैं।
एशियाई खेलों के लिए चयनित पहलवानों ने पीएम नरेंद्र मोदी, खेल मंत्रालय और तदर्थ समिति से विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल 20 अगस्त तक कराने की गुहार लगाई है। पहलवानों की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि उन्होंने 22 और 23 जुलाई को एशियाई खेलों के ट्रायल में शिरकत की है। विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल 10 अगस्त तक होने हैं।
ऐसे में ट्रायल के लिए इतनी जल्दी एक बार फिर अपने वजन को घटाना उन्हें चोटिल कर सकता है। मानसी अहलावत (57), विशाल कालीरमण (65), अमन सेहरावत (57), पूजा गहलोत (50), विक्की (97), सुनील (87, ग्रीको रोमन), नरिंदर चीमा (97, ग्रीको रोमन) के अलावा अंतिम पंघाल (53), राधिका (62), किरन (76) ने यह पत्र लिखा है।
Credit: Amar Ujala
Photo By Amar Ujala