India Weightlifting

World Championships: विश्व चैंपियनशिप में वजन नहीं उठाएंगी मीराबाई,

  • August 30, 2023
  • 1 min read
World Championships: विश्व चैंपियनशिप में वजन नहीं उठाएंगी मीराबाई,
पेरिस ओलंपिक के लिए विश्व चैंपियनशिप अनिवार्य क्वालिफाइंग टूर्नामेंट है जो चार सितंबर से रियाद में शुरू होगी जबकि एशियाई खेल इससे 20 दिन से भी कम समय में 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में आयोजित होंगे।

टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू की निगाहें एशियाई खेलों में पदक जीतने पर लगी हैं इसलिए वह अगले हफ्ते होने वाली World Championships में वजन नहीं उठाएंगी बल्कि अपनी हिस्सेदारी की जरूरी औपचारिकता पूरी करने के लिए ही जाएंगी।

पेरिस ओलंपिक के लिए World Championships अनिवार्य क्वालिफाइंग टूर्नामेंट है जो चार सितंबर से रियाद में शुरू होगी जबकि एशियाई खेल इससे 20 दिन से भी कम समय में 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में आयोजित होंगे।

मुख्य कोच विजय शर्मा ने कहा इन दो प्रतियोगिताओं के बीच इतना कम समय है कि इससे भारोत्तोलकों के लिए दोनों टूर्नामेंट में अपना वजन सही रखने और शिखर पर पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। तो हमने फैसला किया कि मीराबाई केवल रियाद जायेगी और अपना वजन कराएगी।

एशियन खेलों पर फोकस करना चाहती हैं मीराबाई
पेरिस ओलंपिक के लिए विश्व चैंपियनशिप अनिवार्य क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है जो चार सितंबर से रियाद में शुरू, होगी जबकि एशियाई खेल इससे 20 दिन से भी कम समय में 23 सितंबर से चीन के हांगझू में आयोजित होंगे। इन दो प्रतियोगिताओं के बीच इतना कम समय है कि इससे भारोत्तोलकों के लिए दोनों टूर्नामेंट में अपना वजन सही रखने और शिखर पर पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

ISSF World Championships : राजेश्वरी कुमारी ने दिलाया ओलंपिक कोटा
मीराबाई 49 किग्रा वजन वर्ग में हिस्सा लेती हैं और उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में महज 60 किग्रा के वजन के लिए ही पंजीकरण किया है। इसके आधार पर उन्हें प्रतियोगिता के ग्रुप डी में रखा गया है।

जो भारोत्तोलक ऊंचे वजन के लिए पंजीकरण कराता है, उसी के आधार पर उन्हें ग्रुप ए, ग्रुप बी आदि में जगह मिलती है। मीराबाई 2017 में विश्व चैंपियनशिप जीत चुकी हैं जिससे वह इससे हट सकती थीं, लेकिन 2024 ओलंपिक क्वालीफिकेशन नियम के अंतर्गत एक भारोत्तोलक को 2023 विश्व चैंपियनशिप और 2024 विश्व कप में हिस्सा लेना अनिवार्य है।

Photo By Pxfeul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *