विम्बलडन 2023: रोमांचक हुई क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की दौड़, सिंगल्स के राउंड ऑफ-16 में भिड़ेंगे ये खिलाड़ी
स्पेन के वर्ल्ड नंबर वन अल्काराज ने तीसरे राउंड के अपने मैच में 25वीं वरीयता प्राप्त चीली के अपने विपक्षी खिलाड़ी को 6-3, 6-7, 6-3, 7-5 से हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। अल्काराज बोरिस बेकर और ब्योर्न बर्ग के बाद ओपन एरा में इस टाइटल को जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बनने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
विंबलडन जीतने की जंग दिलचस्प होती जा रही है। जहां टूर्नामेंट में कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिले, वहीं नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज जैसे स्टार एक के बाद एक तीन मैच जीतकर राउंड ऑफ-16 में पहुंच चुके हैं। पुरुष हो या महिला सिंगल्स, अब आगे बढ़ने की दौड़ मुश्किल हो चली है। आज से राउंड ऑफ-16 राउंड की शुरुआत होगी। इस राउंड में कुछ बेहद दिलचस्प मैच भी खेले जाएंगे।
Photo by Filip Mroz