विविधा क्रिकेट अकादमी में पूर्व क्रिकेटरों की स्मृति में खेला मैत्री मैच
पूर्व क्रिकेटरों की स्मृति पर विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में मैत्री मैच का आयोजन किया गया मुकाबला पोदी कप्तान इलेवन और कांत बाबा इलेवन के मध्य हुआ पोदी कप्तान इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया तथा 214 रनों का लक्ष्य तय किया । जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कांत बाबा इलेविन ने कड़े संघर्ष के बाद 1 विकेट से मैच जीत लिया। मैन सर्वेश भटनागर को ऑफ द मैच तथा आशीष को बेस्ट बैट्समैन की ख़िताब दिया गया । वेस्ट बॉलर राजीव सोनी और बेस्ट ऑलराउंडर अजय कदम रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र गर्ग सहित समीर चतुर्वेदी, भारत भूषण गप्पी, मधूसुदन मिश्रा, अशोक शर्मा, प्रेम सागर, ओम सेठ आदि मौजूद रहे।