जिला ओपन लीग चैंपियनशिप में विपिन अकादमी जीती
अवंतीबाई मैदान पर जिला ओपन लीग चैंपियनशिप का आयोजन डीसीसीए के तत्वावधान पर किया गया । जिसमे विपिन अकादमी ने जीत हासिल की ।
विपिन अकादमी के बल्लेबाजों ने 40.5 ओवर में सात विकेट पर 207 रन बनाए। भूपेंद्र ने 40, अमन 38 व आयुष ने 19 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोयनका की टीम 160 रन बनाकर आउट हो गई। विपिन 1 अकादमी के गेंदबाज युनूस ने पांच ओवर में 21 रन देकर चार विकेट हासिल किए। अतुल सोलंकी व पाल ने प्रतियोगिता में अंपायरिंग की ।