Team India: कौन हल करेगा मध्यक्रम की पहेली?
एशिया कप और वनडे विश्वकप से पहले मध्यक्रम भारतीय टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द बना हुआ है। चौथे और पांचवें नंबर के लिए छह खिलाड़ी दावेदार हैं, लेकिन राहुल और श्रेयस की फिटनेस के चलते समस्या अभी भी बनी हुई है।
आगामी एशिया कप और वनडे विश्वकप के शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन मध्यक्रम ने भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिंता बढ़ा दी है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्वीकार किया कि नंबर चार स्थान एक मसला है। रोहित ने कहा, ‘बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार स्थान पिछले लंबे समय से एक मसला बना हुआ है। युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद कोई भी अन्य खिलाड़ी इस नंबर पर अपना स्थान पक्का नहीं कर पाया, लेकिन पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उसने अच्छा प्रदर्शन भी किया।
हालांकि श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में सफल रहे हैं। उन्होंने चौथे नंबर पर 20 मैचों में 805 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
नंबर चार स्थान पर ईशान किशन और तिलक वर्मा मौजूदा हालात को देखते हुए इस स्थान की गुत्थी को सुलझा सकते हैं। ईशान वैसे सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन वह नंबर चार पर वनडे में छह बार खेले हैं और एक अर्धशतक सहित 106 रन बनाए हैं।
वहीं, तिलक वनडे में नहीं खेले हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 शृंखला में उन्होंने नंबर चार पर 39, 51, 49* की तेज पारियां खेलकर अपनी प्रतिभा दिखाई थी। रविचंद्रन अश्विन, पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद तिलक को मौका देने के लिए बोल चुके हैं।
हालांकि, दोनों बल्लेबाजों के साथ खास बात यह है कि दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मौजूदा टीम में रविंद्र जडेजा को छोड़ दिया जाए तो अन्य बाएं हाथ का बल्लेबाज टीम में नहीं है।
Photo By Cricket addictor