Badminton India International

Australia Open: विश्व चैंपियनशिप से पहले सिंधू के पास फॉर्म वापसी का अंतिम मौका, पहले दौर में अष्मिता से मैच

  • August 2, 2023
  • 1 min read
Australia Open: विश्व चैंपियनशिप से पहले सिंधू के पास फॉर्म वापसी का अंतिम मौका, पहले दौर में अष्मिता से मैच
  • 21 से 27 अगस्त तक डेनमार्क के कोपेनहेगन में खेली जाएगी विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप
  • 12 में से सात स्पर्धाओं में जल्द बाहर हो गई थी पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधू

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और श्रीकांत किदांबी मंगलवार से यहां शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन के जरिये अपने खराब फॉर्म को अलविदा कहना चाहेंगे। सुपर 500 टूर्नामेंट के तौर पर अपग्रेड किए गए इस टूर्नामेंट के जरिये सिंधू और श्रीकांत के पास अपना खोया फॉर्म फिर हासिल करने का यह आखिरी मौका है। विश्व चैंपियनशिप डेनमार्क के कोपेनहेगन में खेली जाएगी। सिंधू ने इस साल एक भी खिताब नहीं जीता है।

2019 विश्व चैंपियन सिंधू चोट से उबरने के बाद फॉर्म में नहीं हैं और इस साल 12 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर टूर्नामेंटों में से सात में जल्दी बाहर हो गईं। इस साल सिंधू ने कोरियाई कोच पार्क ताए सांग से नाता तोड़ लिया और नए कोच मोहम्मद हफीज हाशिम के आने से पहले भारतीय खेल प्राधिकरण की कोच विधि चौधरी के साथ काम कर रही थी। लगातार टूर्नामेंटों के बीच अब दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू के पास समय नहीं है। यहां पहले दौर में हमवतन अष्मिता चालिहा के खिलाफ खेलने से पहले उन्हें कोच के साथ अपनी रणनीति पर काम करना होगा।

दोनों का सामना अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर 2022 इंडिया ओपन में ही हुआ है जिसमें सिंधू विजयी रही थी। इसके अलावा 2019 सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी सिंधू ने चालिहा को हराया था। श्रीकांत भी इस सप्ताह जीत दर्ज नहीं कर सके। उन्होंने जापान ओपन में चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन को हराया लेकिन भारत के ही एच एस प्रणय से हार गए। जापान के केंता निशिमोतो के खिलाफ उन्हें अपनी गलतियों पर काबू रखना होगा।

लक्ष्य की पहली टक्कर चीन के गुआंग से
भारत के लिए इस सत्र में प्रणय, लक्ष्य सेन और दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। सात्विक और चिराग ने इस सत्र में चार खिताब जीते लेकिन विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के लिए यहां नहीं खेल रहे हैं। प्रणय और सेन ने भी इस सत्र में खिताब जीते हैं।

प्रणय तीन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे और मलयेशिया मास्टर्स सुपर 500 खिताब जीता। जापान में सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन को वह हरा ही चुके थे लेकिन निर्णायक गेम में चूक हो गई। सेन ने इस सप्ताह दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को कड़ी टक्कर दी। प्रणय का सामना यहां हांगकांग के ली चियुक यू से होगा जबकि कनाडा ओपन विजेता सेन चीन के लू गुआंग जू से खेलेंगे।

प्रियांशु राजावत पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के नाथन टैंग से खेलेंगे। मिथुन मंजूनाथ का सामना सिंगापुर के लो कीन यू से होगा। आकर्षि कश्यप की टक्कर मलयेशिया की गो जिन वेइ से होगी जबकि तसनीम मीर इंडोनेशिया की कोमांग आयु सी देवी से और मालविका बंसोड़ चीनी ताइपे की पाइ यू पो से खेलेगी। राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली महिला युगल में और रोहन कपूर तथा एन सिक्की रेड्डी मिश्रित युगल में उतरेंगे।

Source: Amar Ujala
Photo By Wion

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *