Cricket India News

World Cup 2023: रोहित शर्मा की वर्ल्ड कप में सुपर हिट कप्तानी

  • November 2, 2023
  • 1 min read
World Cup 2023: रोहित शर्मा की वर्ल्ड कप में सुपर हिट कप्तानी

इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक खेले गए अपने सारे 6 मैच जीत लिए हैं, और वो भी बड़े अंतर से. रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी

लखनऊ में रविवार को जब भारत का मुक़ाबला इंग्लैंड से हुआ तो किसी ने सोचा नहीं था कि लगातार चार मैच हार चुकी इंग्लैंड की टीम इस World Cup 2023 में भारत के सामने अब तक की सबसे बड़ी चुनौती पेश करेगी.

टॉस हारकर जब भारतीय टीम पहले बैटिंग करने आई तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरू में तो बड़े शॉट्स लगाए लेकिन जल्दी ही गिल नौ रन बनाकर आउट हो गए.

गिल के बाद विराट कोहली क्रीज़ पर आए लेकिन वो स्कोरर को बिना तंग किए शून्य पर ही आउट हो गए.

जल्दी ही श्रेयस अय्यर भी चार रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम ने 40 रन पर 3 विकेट खो दिए.

लखनऊ की पिच पर गेंद रुककर आ रही थी. इंग्लैंड के गेंदबाज़ अच्छी लाइन और लेंथ में बोलिंग कर रहे थे और उनके फ़ील्डर्स ज़बरदस्त फील्डिंग कर रहे थे.

ऐसे में रन बनाना तो मुश्किल हो ही रहा था, दूसरे छोर पर लगातार विकेट्स भी गिर रहे थे.

शुरुआत में तेज़ी से रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने मौक़े की नज़ाकत को समझा और गियर बदला. अब वो संभल कर खेल रहे थे.

पहले केएल राहुल और बाद में सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर उन्होंने अच्छी साझेदारी निभाई.

लेकिन 87 के निजी स्कोर पर रोहित ने रशीद ख़ान की गेंद को हवा में खेला और लिविंगस्टन द्वारा कैच आउट हो गए.

101 बॉल की इस पारी में उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए और भारतीय पारी में जान बनाए रखी.

उन्होंने भले ही शतक पूरा ना किया हो लेकिन जिस मुश्किल घड़ी से उन्होंने भारतीय पारी को निकाला उसने फ़ैंस और पूर्व खिलाड़ियों का दिल जीत लिया.

भारत को 2007 के टी-20 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने भी रोहित शर्मा की पारी और उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ़ की.

उन्होंने रोहित के 87 रन पर हवाई शॉट खेल कर आउट होने को पॉज़िटिव क्रिकेट खेलना बताया और कहा कि कप्तान रोहित शर्मा वही कर रहे हैं, जिसकी उन्हें अपनी टीम से भी उम्मीद है.

WorldCup 2023: भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीत का सिलसिला बरकरार रखा 

“रोहित शर्मा अपना काम कर रहे हैं. शायद सर्वाधिक रन स्कोरर की लिस्ट में वो 10वें या पाँचवे नंबर पर हों, ये चीज़ कोई अहमियत नहीं रखती क्योंकि आपका लक्ष्य है 19 नवंबर को फ़ाइनल जीतना. आप तय कर लें कि आप क्या चाहते हैं – शतक बनाना या फिर जीत के लिए खेलना.”

“अगर शतक बनाना ही लक्ष्य होता तो वो संभलकर खेलते और शतक पर ही फ़ोकस करते. लेकिन अगर आपका लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है तो बिना स्वार्थ के कप्तान की तरह आप वैसा ही खेलेंगे जैसा रोहित शर्मा ने बैटिंग करके दिखाया.”

इस World Cup 2023 में भारतीय टीम ने अब तक खेले गए अपने सारे 6 मैच जीत लिए हैं, और वो भी बड़े अंतर से.

पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 पर ऑल आउट किया और फिर 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया.

दूसरे मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने भारत के विरुद्ध 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए और भारतीय टीम ने ये लक्ष्य सिर्फ़ 30 ओवरों में ही 8 विकेट रहते पूरा कर लिया.

तीसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को धो डाला और उनके 191 के स्कोर को 31वें ओवर में पूरा कर लिया.

अगले मैच में भारत का सामना बांगलादेश से हुआ जिन्होंने पचास ओवर्स में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. भारत ने ये टार्गेट 42 ओवर में 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ मैच भारत के लिए सबसे क़रीबी मुकाबला रहा जब उनके 273 रन के स्कोर को भारत ने 6 विकेट खोकर 48वें ओवर में पूरा किया.

इसके बाद इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर भारतीय टीम नें विश्व कप में पहली बार लगातार 6 मैच में जीत हासिल की और इस चैंपियनशिप के टॉप पर 12 अंको के साथ जगह बना ली.

भारत के अलावा कोई भी टीम इस World Cup 2023 में सभी मैच नहीं जीत सकी है.

Photo By Good News Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WOMEN’S EMPOWERMENT IN SPORT Women’s Empowerment in india SUPER MOMS Sachin Tendulkar reached Mahadev’s city NEW ZEALAND THRILLING VICTORY AGAINST ENGLAND India vs Sri lanka Match