डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में आरबीएस कॉलेज की जीत

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ आगरा की अवंतीबाई लोधी क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता में आरबीएस एकेडमी और गायत्री एकेडमी के मध्य मैच खेला गया। जिसमे आरबीएस क्रिकेट एकेडमी ने गायत्री एकेडमी को आठ विकेट से हरा कर जिला ओपन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत हासिल की ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गायत्री एकेडमी मात्र 91 रन ही बना सकी। जवाब में आरबीएस ने रवि भट्ट के नाबाद 43 रन और लक्ष्य के नाबाद 21 रन की उत्कृष्ट पारियों की मदद से 18 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर मैच को जीत लिया मैन ऑफ द मैच अंकित चौहान को घोषित किया गया।