पहले में अछनेरा एवं दूसरे मैच में बिचपुरी रहा वजेता

रविवार को सूरजभान क्रिकेट एकेडमी, रोहता में खेले गए मैच में अछनेरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। वही दूसरी तरफ शमसाबाद की पूरी टीम 9 विकेट खोकर 20 ओवरों में 108 रन ही बना पायी तथा कीर्ति कटारा मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में बिचपुरी ने पिनाहट को हराकर 43 रनों से मैच जीत लिया। टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पिनाहट की टीम ने 16 ओवरों में 3 विकेट पर 182 रन बनाए। तथा दूसरी तरफ पिनाहट की पूरी टीम 139 रन ही बना सकी। बिचपुरी के गेंदबाज पवन शर्मा ने 4 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।