Kushti

पहलवान ध्रुव ने जीता सोना नेशनल के हकदार बने

  • October 8, 2022
  • 1 min read
पहलवान ध्रुव ने जीता सोना नेशनल के हकदार बने

किसान के बेटे ने दंगल में अपने दांवपेच से प्रतिद्वंद्वी पहलवान को चित किया तो उसे उठने में एक मिनट का समय लगा। इसी के साथ ध्रुव शर्मा ने मुजफ्फरनगर में खेली गई रीजनल रेसलिंग लीग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। इस स्वर्ण के बूते पर ध्रुव हैदराबाद में नवंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाली नेशनल रेसलिंग लीग में शामिल होने के हकदार बन गए।

बरौली अहीर ब्लॉक के गांव नगला नाथू निवासी 16 साल के ध्रुव ने अपने प्रतिद्वंद्वी मैनपुरी के पहलवान दिलीप सिसौदिया को पराजित किया। उन्होंने अंडर-17 में 55 किलो भार वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की। दिलीप को पराजित करने में उन्हें 5 मिनट का समय लगा।

कौलारा कलां के जवाहर नवोदय विद्यालय में 12वीं के छात्र ध्रुव का कहना है कि उनका मकसद देश के लिए पदक लाना है। हर रोज 3 घंटे पहलवानी को देते हैं। पिता प्रदीप शर्मा किसान हैं। उन्होंने बताया कि ध्रुव को पहलवानी का शौक था। उसके इस शौक को मैंने करियर में बदला। अच्छे परिणाम भी रहे हैं। ध्रुव इससे पहले अंडर 14 में 38 किलोभार वर्ग में स्वर्ण, वर्ल्ड 2018 में अंडर-14 वर्ग में 38 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीत चुके हैं।

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *