ISSF World Championships : राजेश्वरी कुमारी ने दिलाया ओलंपिक कोटा

एशिया की ओलंपिक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह की बेटी 31 साल की राजेश्वरी इस चैंपियनशिप में पदक नहीं जीत पाईं। राजेश्वरी महिलाओं की ट्रैप निशानेबाजी में शगुन चौधरी के बाद देश को पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाने वाली दूसरी निशानेबाज हैं।
भारत की महिला ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी ने गुरुवार को देश को अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में कोटा दिला दिया। यह भारत का निशानेबाजी सातवां ओलंपिक कोटा है। वह ISSF World Championships में पांचवें स्थान पर रहीं।
राजेश्वरी ने दिग्गज प्रतिद्वंद्वियों के बीच फाइनल में जगह बनाई लेकिन पदक से चूक गई। फाइनल में वह 30 शॉट में 19 अंक ही हासिल कर सकी। वह विमेंस की ट्रैप इवेंट में ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाली शगुन चौधरी के बाद दूसरी भारतीय बनी।
काश मैं पदक भी जीत पाती- राजेश्वरी
फाइनल के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यह अविश्वसनीय है। आखिर कोटा मिल गया। काश मैं पदक भी जीत पाती लेकिन अच्छा लग रहा है। पेरिस …।’
क्वालीफिकेशन दौर में 125 में से 120 अंक
पांचों क्वालीफिकेशन दौर में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके 125 में से 120 अंक लेकर छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी। भारत की मनीषा कीर और प्रीति रजक क्रमश: 23वें और 58वें स्थान पर रहीं।
Shooting: विश्व चैंपियनशिप में भारतीय शूटर्स के निशाने पर पेरिस ओलंपिक का कोटा
ISSF World Championships: राजेश्वरी कुमारी ने दिलाया ओलंपिक कोटा, निशानेबाजी में भारत का सातवां ओलंपिक कोटा
एशिया की ओलंपिक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह की बेटी 31 साल की राजेश्वरी इस चैंपियनशिप में पदक नहीं जीत पाईं। राजेश्वरी महिलाओं की ट्रैप निशानेबाजी में शगुन चौधरी के बाद देश को पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाने वाली दूसरी निशानेबाज हैं।
यह पेरिस गेम्स के लिए भारत का ओवरऑल 13वां कोटा है। अब तक शूटिंग से 7 और एथलेटिक्स से 6 कोटा मिल चुके हैं।
Photo By OneIndia