IND VS IRE 3rd t20 Match: भारत सीरीज में क्लीन स्वीप के लिए उतरेगा

जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ पहले दो टी20 जीतकर तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है, लेकिन बुधवार को होने वाले सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में उसके निशाने पर सीरीज के सफाए के साथ आयरलैंड के खिलाफ इस प्रारूप में जीत का रिकॉर्ड शत-प्रतिशत रखना होगा।
IND VS IRE 3rd t20 Match: अब तक भारत ने आयरलैंड से सात टी20 मैच खेले हैं और उसे सातों में जीत हासिल हुई है। यही नहीं इस मुकाबले में टीम मैनेजमेंट के पास अब तक आजमाए नहीं गए तेज गेंदबाज आवेश खान और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को आजमाने का मौका भी है। दोनों एशियाई खेलों की टीम में भी शामिल हैं। मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे होगी, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।
जसप्रीत बुमराह ने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। वह पहले मैच में 24 रन पर दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच भी बनें, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 15 रन देकर दो विकेट लिए। पारी का अंतिम ओवर तो उन्होंने विकेट मेडन भी फेंकी। बुमराह के प्रदर्शन से अब तक ऐसा लगा है कि सर्जरी के बाद फिट हो चुके हैं, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि वह तीसरे मैच में अपने को अंतिम एकादश में जगह देते हैं या फिर एशिया कप के लिए अपनी तैयारियों को और परखने के लिए मैच में उतरते हैं।
Team India: कौन हल करेगा मध्यक्रम की पहेली?
IND VS IRE 3rd t20 Match: जसप्रीत बुमराह इस सीरीज को 3-0 से जितना चाहेंगे |
ठीक यही बात चोट के बाद वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा पर भी लागू होती है। हालांकि, बुमराह और प्रसिद्ध जितने गेंदबाजी करेंगे उतनी उनकी फिटनेस बढ़ेगी और गेंदबाजी में लय और तेजी आएगी। यह चीज उनके एशिया कप और विश्व कप में काम आएगी।
इस सीरीज के बाद अगली टी-20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में खेली जानी है, जिसके चलते यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाज सीरीज के अंतिम मैच में अपनी छाप छोडऩे की पूरी कोशिश करेंगे। रिंकू सिंह ने पिछले मैच में 21 गेंद में 38 रन बनाकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने आगमन की घोषणा कर दी। वह मैन ऑफ द मैच भी बनें। उन्हें सूर्यकुमार यादव के बाद टी-20 में टीम के दूसरे फिनिशर के रूप में देखा जा रहा है।
Photo By CA