Cricket India News

ICC World Cup 2023: भारत ने लंका को हराकर बजाया जीत का डंका

  • November 3, 2023
  • 1 min read
ICC World Cup 2023: भारत ने लंका को हराकर बजाया जीत का डंका

 जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए. श्रीलंका के 5 बल्लेबाज शून्य पर पवैलियन लौट गए.

ICC World Cup 2023: मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका को वर्ल्ड कप के 33वें मुकाबले में 55 रन पर ढेर कर दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया 302 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल करने वाली पहली टीम भी बन गई है. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किए, जबकि सिराज को 3 विकेट मिले. इससे पहले भारत ने शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों की बदौलत श्रीलंका के सामने 50 ओवर में 357 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. भारत ने वर्ल्ड कप के 7 में से 7 मैच जीतकर खिताब पर सबसे मजबूत दावा भी ठोंक दिया है.

भारत के 357 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. श्रीलंकाई पारी की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पथूम निशंका को आउट कर दिया. इसके बाद दिमुथ करूणारत्ने मोहम्मद सिराज का शिकार बने. दिमुथ करूणारत्ने भी अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. वहीं, श्रीलंका के तीसरा खिलाड़ी जब आउट हुआ, उस वक्त टीम का स्कोर महज 2 रन था.

ICC World Cup 2023: श्रीलंकाई बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला यहीं नहीं रूका. इसके बाद कुसल मेंडिस आउट हुए, उस वक्त श्रीलंका का स्कोर 3 था, यानि 3 रनों पर श्रीलंका के 4 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया श्रीलंकाई टीम के हालात बद से बदतर होते गए… चरिथ असलंका 24 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए. चरिथ असलंका को मोहम्मद शमी ने आउट किया. वहीं, इसके बाद अगली गेंद पर मोहम्मद शमी ने दुशान हेमंथा को आउट कर दिया. दुशान हेमंथा अपना खाता खोलने में नाकाम रहे.

Women’s Big Bash League 2023: MR-W vs ST-W Dream11 Of Prediction

भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी रहा. इसके बाद मोहम्मद शमी ने दुष्मंता चमीरा को आउट किया. दुष्मंता चमीरा भी बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. इस तरह 22 रनों तक श्रीलंका के 7 बल्लेबाज आउट हो गए.

श्रीलंका के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. जबकि श्रीलंकाई टीम के 8 बल्लेबाद दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. हालांकि, एक छोड़ पर अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने संघर्ष करने की कोशिश जरूर की, लेकिन वह भी श्रीलंकी की बड़ी हार को टाल नहीं सके.

भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली.

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए. भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 92 रन बनाए. विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 88 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रन बनाए. हालांकि. भारतीय टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर पवैलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 189 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. श्रीलंका के लिए दिलशान मधुसंका सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. दिलशान मधुशंका ने 5 भारतीय खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. दुष्मंता चमीरा ने 1 विकेट अपने नाम किया.

Photo By Cricket Addictor Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WOMEN’S EMPOWERMENT IN SPORT Women’s Empowerment in india SUPER MOMS Sachin Tendulkar reached Mahadev’s city NEW ZEALAND THRILLING VICTORY AGAINST ENGLAND India vs Sri lanka Match