cricket Sports Knowledge

ICC World Cup 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में जानें

  • October 30, 2023
  • 1 min read
ICC World Cup 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में जानें

रोहित शर्मा एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. वह भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 फॉर्मेट के कप्तान (ODI and T20I Captain) और टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं. रोहित मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करते हैं. वह टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं और बतौर सलामी बल्लेबाज उनकी गिनती विश्व के श्रेष्ठतम बल्लेबाजों में होती है.

ICC World Cup 2023: रोहित गुरुनाथ शर्मा का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 30 अप्रैल 1987 को हुआ था. इनके पिता गुरुनाथ शर्मा एक परिवहन कंपनी चलाते हैं और माता पूर्णिमा शर्मा विशाखापट्नम से हैं.

रोहित ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच (ODI Debut) 2007 में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ खेला. उन्होंने 2007 आईसीसी वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. रोहित ने अपना पहला वनडे शतक 28 मई 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था. रोहित ने 2013 में टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए शतक लगाया था. वे एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले छठे भारतीय हैं. वनडे मैच की सबसे बड़ी, 264 रन की पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड रोहित के नाम है.

ICC World Cup 2023: किसी वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 5 शतक लगाने का विश्व कीर्तिमान भी रोहित के नाम है, उन्होंने यह कारनामा 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में किया था. वनडे मैच की एक पारी में चौकों – छक्कों की मदद से सर्वाधिक 186 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड उनके नाम है. किसी एक वनडे पारी में सर्वाधिक 33 चौके लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. वे चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने ही उन्हें ‘हिटमैन’ नाम दिया.

Kapil Dev Biopic ’83’: न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रिचर्ड हेडली ने देखी और क्या कहा?

रोहित शर्मा 2015 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजे गए और 2020 में उन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna) से सम्मानित किया गया. 2019 में रोहित को आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर (ICC ODI Player of The Year) के पुरस्कार से नवाजा गया था.

रोहित ने दिसंबर, 2015 में रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) से शादी की, दोनों की एक बेटी है जिसका जन्म दिसंबर, 2018 में हुआ (Rohit Daughter).

रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में अपने जबरदस्त फॉर्म की बदौलत ढेर सारे नए रिकॉर्ड कायम कर लिए हैं। रोहित शर्मा ने पिछले 5 मैचों में 62.20 की औसत और 133.47 की स्ट्राइक रेट से टोटल 311 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है।

Photo By Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WOMEN’S EMPOWERMENT IN SPORT Women’s Empowerment in india SUPER MOMS Sachin Tendulkar reached Mahadev’s city NEW ZEALAND THRILLING VICTORY AGAINST ENGLAND India vs Sri lanka Match