Hockey India

Hockey: भारत ने हॉकी में जापान को 35-1 से हराया

  • September 1, 2023
  • 1 min read
Hockey: भारत ने हॉकी में जापान को 35-1 से हराया
जापान के खिलाफ मैच में मनिंदर ने दस गोल किए जबकि मोहम्मद रहील ने सात, पवन राजभर और गुरजोत सिंह ने पांच-पांच गोल किए।

ओमान में इन दिनों हॉकी 5 वर्ल्ड कप के लिए एशियन Hockey क्वालिफायर खेले जा रहे हैं, जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार दमदार रहा है. अब उसने एक ही दिन में मलेशिया और फिर जापान को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल मैच शनिवार को होगा.

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी भारतीय Hockey टीम का दमदार प्रदर्शन जारी है. सिर्फ पारंपरिक हॉकी ही नहीं, बल्कि इसके नये फॉर्मेट ‘हॉकी फाइव में भी भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया है. ओमान में चल रहे एशियन हॉकी 5 वर्ल्ड कप क्वालिफायर इवेंट में भारतीय टीम ने 30-30 मिनट के दो मुकाबलों में 42 गोल दागते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया ने पहले मलेशिया को हराया और फिर जापान को तो 35- 1 से बुरी तरह धोते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है. भारतीय टीम का सेमीफाइनल मैच शनिवार को होगा.

सलालाह में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में गुरुवार 31 अगस्त को भारतीय टीम ने दो मैच खेले और उसने जमकर गोल बरसाए. पहले मैच में हालांकी टीम इंडिया को मलेशिया से कड़ी टक्कर मिली. दोनों टीमों ने गोल तो बरसाए लेकिन उनकी संख्या बाकी मुकाबलों जितनी नहीं थी. मलेशिया ने 8वें मिनट तक 3-1 की बढ़त ले ली थी, लेकिन फिर भारत ने वापसी की और अगले 22 मिनट के अंदर 6 गोल दाग दिये. मलेशिया ने इसके बाद दो गोल और मारे लेकिन फिर भी जीत 7-5 से भारत के नाम रही.

Asian Hockey Champions Trophy: भारत ने जापान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया
मलेशिया के बाद बारी थी जापान की, जिसे भारत ने कोई भी मौका नहीं दिया. भारत ने मैच के पहले मिनट से लेकर 29वें मिनट तक गोल बरसाए

भारत की ओर से मनिंदर सिंह ने ही अकेले 10 गोल दाग दिये, जबकि मोहम्मद रहील ने 6 गोल ठोके. वहीं पवन राजभर और गुरजोत सिंह ने भी 5-5 गोल अपने नाम किये. जापान की ओर से एकमात्र गोल 29वें मिनट में आया. इस तरह 30 मिनट के मुकाबले में भारत ने 35-1 से जापान को रौंदते हुए सेमीफाइनल की टिकट कटाई.

Photo By Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *