फिट सेवन ब्लास्टर ने जीती फिट क्रिकेट चैंपियनशिप
छावनी स्थित रेलवे ग्राउंड पर एक दिवसीय फिट क्रिकेट चैंपियनशिप 2023 में जमकर चौके- छक्के लगे।
छावनी स्थित रेलवे ग्राउंड पर फिट सेवन हेल्थ क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल के मैच खेले गए पहले मुकाबले में फिट सेवन ब्लास्टर ने फिट सेवन वॉरियर को 15 रनों से हराया।
दूसरे मैच में फिट सेवन यूनाइटेड ने फिट सेवन किंग्स को 6 विकेट से हराया।
दूसरे मैच में फिट सेवन यूनाइटेड ने फिट सेवन किंग्स को 6 विकेट से हराया।
फिट सेवन ब्लास्टर की टीम ने फिट सेवन यूनाइटेड को नौ विकेट से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। चैंपियनशिप में मैन ऑफ टूर्नामेंट आदित्य सिंह, बेस्ट बेट्समैन सोनवीर, बेस्ट बॉलर राहुल सारस्वत, बेस्ट फील्डर कुनाल सिंह रहे। मैच में अंपायर की भूमिका में सत्या और भुवनेश चौधरी रहे, कमेंट्रेटर रहे नरेंद्र शर्मा और स्कोरर मानवेंद्र चौधरी रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. अमित टंडन और आरबी सिंह ने विजेता बनी फिट सेवन ब्लास्टर टीम को चैंपियनशिप की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान गोविंद गोगिया, रोहित लंबा, केशव अग्रवाल, श्यामवीर सिंह, नितिन वर्मा, नीलू सुराना, खुशबू चावला, अश्वनी सारस्वत आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।