International Tennis

Cincinnati Masters: जोकोविच ने अल्काराज से लिया बदला

  • August 22, 2023
  • 1 min read
Cincinnati Masters: जोकोविच ने अल्काराज से लिया बदला
विंबलडन फाइनल में पांच सेट तक चले मुकाबले में अल्काराज ने जोकोविच को हराया था।सिनसिनाटी मास्टर्स के फाइनल में हराकर जोकोविच ने अल्काराज से बदला ले लिया। विंबलडन में हार के बाद जोकोविच रोए थे, वहीं सिनसिनाटी मास्टर्स में हार के बाद वर्ल्ड नंबर वन अल्काराज भी रो पड़े।

दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने Cincinnati Masters 2023 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर वन स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 5-7, 7-6, 7-6 से हराया। ग्रैंड स्लैम के इतर बाकी टेनिस टूर्नामेंट्स में बेस्ट ऑफ थ्री का मुकाबला होता। ऐसे में जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और अगले दो सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।

इस जीत के साथ ही सर्बियाई खिलाड़ी ने अल्काराज से पिछले महीने विंबलडन फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। विंबलडन फाइनल में पांच सेट तक चले मुकाबले में अल्काराज ने जोकोविच को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से हराया था। विंबलडन में हार के बाद जोकोविच रोए थे, वहीं सिनसिनाटी मास्टर्स में हार के बाद वर्ल्ड नंबर वन अल्काराज भी रो पड़े।

यूटीटी 4: पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को 8-7 से हराया; मानुष, अर्चना ने दिलाई रोमांचक जीत —

Cincinnati Masters 2023 के फाइनल को बगैर ग्रैंड स्लैम ऑल टाइम बेस्ट मैच बताया जा रहा है। पहले सेट को अल्काराज ने टाई ब्रेकर में 7-5 से अपने नाम किया। इसके बाद जोकोविच ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों सेट 7-6, 7-6 से अपने नाम किए।

जीत के बाद जोकोविच कोर्ट में ही लेट गए। इसके बाद उन्होंने अल्काराज से हाथ मिलाया। हाथ मिलाने के बाद जोकोविच ने जोश-जोश में अपनी टी-शर्ट फाड़ दी।

सबसे ज्यादा मास्टर्स टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी
जोकोविच का यह 39वां मास्टर्स खिताब है। वह सबसे ज्यादा मास्टर्स टाइटल जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी भी हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर स्पेन के राफेल नडाल हैं, जिन्होंने 36 मास्टर्स टाइटल जीते हैं। तीसरे नंबर पर स्विटजरलैंड के पूर्व खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं, जिन्होंने 28 टाइटल जीते हैं। चौथे नंबर पर 17 टाइटल के साथ अमेरिका के आंद्रे अगासी और पांचवें नंबर पर 14 टाइटल के साथ इंग्लैंड के एंडी मरे हैं।

वहीं, करियर में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में जोकोविच तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस में अब तक कुल 1069 मैच जीते हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर जिमी कॉनर्स हैं। उन्होंने करियर में 1274 मैच जीते। वहीं, दूसरे स्थान पर 1251 जीत के साथ फेडरर हैं। नडाल और इवान लेंडल 1068-1068 जीत के साथ चौथे स्थान पर हैं। गुलेरमो विलास 951 जीत के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

Photo By Jan-Manthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *