बेसिक शिक्षा वेलफेयर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बाह, फतेहपुर सीकरी और जैतपुर ने जीते मैच
सूरजभान क्रिकेट एकेडमी में खेली गई बेसिक शिक्षा वेलफेयर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए रोमांचित मुकाबलों में बाह ,फतेहपुर सीकरी और जैतपुर ने मैच जीत लिए । पहले मैच में जैतपुर चंबल राइडर्स ने अछनेरा सेंचुरी को 10 रनों से हराया। वही दूसरे मैच में बाह ने शमसाबाद को 7 विकिट से हराया तथा तीसरे मैच में फतेहपुर सीकरी ने खेरागढ़ को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की । इस दौरान राहुल दक्ष, अनिल, पंकज, ओमप्रकाश, संजय सिंह, पुष्पेंद्र फौजदार, अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।