Cricket Hot News India

Asia Cup: गौतम गंभीर के आपत्तिजनक इशारे पर हुआ बवाल

  • September 5, 2023
  • 1 min read
Asia Cup: गौतम गंभीर के आपत्तिजनक इशारे पर हुआ बवाल
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एशिया कप 2023 में आज खेले जा रहे भारत और नेपाल के बीच मैच का बताया जा रहा है। दावा है किफैंस गौतम गंभीर के सामने कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे तो गंभीर ने जवाब में आपत्तिजनक इशारा किया। गंभीर के इस इशारे ने कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर के बीच मनमुटाव किसी से छिपा नहीं है. भारत और नेपाल के बीच श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकेले मैदान पर खेले जा रहे Asia Cup के ग्रुप A के पांचवें मैच के दौरान गौतम गंभीर ने जो किया उससे यह बात और पुष्ट हो गई कि विराट को लेकर उनके दिलो-दिमाग में अभी भी नफरत है.

भारत (ए) व/s पाकिस्तान (ए): ग्रुप में अब तक अजेय भारत; सुदर्शन ने शतक जड़ा, राजवर्धन ने पांच विकेट झटके
आपको बता दें कि गौतम गंभीर एशिया कप में कमेंट्री कर रहे हैं. सोमवार को भारत-नेपाल  मैच के दौरान जब गंभीर पिच का मुआयना कर मैदान से बाहर जा रहे थे तो कई क्रिकेट फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाने लगे. क्रिकेट फैंस की इस हरकत पर गंभीर को गुस्सा आ गया और उन्होंने उनकी तरफ भद्दा इशारा किया.

यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत-नेपाल मैच के दौरान फैंस द्वारा कोहली-कोहली चिल्लाने पर भद्दा इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं

दरअसल, Asia Cup  में यह पूरी घटना उस समय हुई जब बारिश की वजह से मैच रुका हुआ था. बारिश के थमने के बाद गौतम गंभीर मैदान की कंडीशन देखने आए थे. जब वह वापस कमेंट्री रूम में जा रहे थे तभी कुछ फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाने लगे, इससे गौतम गंभीर को गुस्सा आ गया और उन्होंने फैंस की ओर भद्दा इशारा किया.

Photo By NewsNation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *