1600 मीटर में पंकज ने भरा फर्राटा
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text].
नदगवां में तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लंबी कूद करते खिलाड़ी ’ जागरण
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
-
नदगवां में तहसीलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
-
जरार निवासी नन्हीं उड़नपरी का किया गया सम्मान
संवाद सूत्र, बाह: जैतपुर के नदगवां में हुई तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पंकज ने दौड़ में सभी को पीछे छोड़ दिया। क्षेत्र की उड़नपरी के नाम से मशहूर अंबिका को पुरस्कृत किया गया।
रविवार को नदगवां के प्राथमिक विद्यालय में अंडर 19 प्रतियोगिता में बाह क्षेत्र के युवाओं ने कौशल का प्रदर्शन किया। 1600 मीटर दौड़ में बड़ा गांव के पंकज गुर्जर पहले और विक्रमपुर के रविशंकर दूसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में दिनेश ने प्रतियोगिता जीती। वहीं मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, केरल में अपना परचम लहराने वाली जरार निवासी नन्ही अंबिका को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन फतेहाबाद के विधायक जितेंद्र वर्मा, सुधीर दुबे व अंशू रानी निषाद ने किया है। हरी शंकर, सुखदेव, डॉ. लेखराज, रोहित राजपूत, रमेश चंद्र कटारा, नरेंद्र भारतीय मौजूद रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]