ख़राब समय गुजरा, अब ओलम्पिक पर मेरा फोकस
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1778″ img_size=”full”][vc_column_text]
मुक्केबाज गौरव विधूड़ी = उपलब्ध फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : जर्मनी में 1017 में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतकर ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बॉक्सर बने गौरव विधूड़ी अब इंजरी से ऊबर चुके है। गौरव भले रूस में आयोजित हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके थे। पर अब उनका मिशन टोक्यो ओलम्पिक है। गौरव को ही नहीं , रेलवे को भी उनसे पदक की उम्मीद है।
आगरा मंडल रेलवे में कार्यरत गौरव विधूड़ी ने गुरूवार को बताया कि इंजरी से उबरने कि बाद से ही वह कड़ा अभ्यास कर रहे है। रेलवे से अवकाश पर चल रहे गौरव इन दिनों नेशनल कैंप में है। 2018 वर्ल्ड की बॉक्सर रैंकिंग में 11 वे स्थान पर रहे गौरव का पिछले एक साल काफी ख़राब गुजरा। इंजरी के कारण वे कई अहम प्रतियोगिताओ में भाग नहीं ले सके। इस समय को लेकर गौरव का कहना है कि समय भले ही ख़राब था पर मैंने हमेशा सोचा कि में एक चैंपियन बॉक्सर हूँ, वापसी जरूर करूँगा। रूस में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भाग न लेने की कारण उदास तो हुआ पर मेरा असली मिशन 2020 की टोक्यो ओलम्पिक खेल है। यहाँ बॉक्सिंग में पदक जीतकर में रेलवे व देश का मान बढ़ाना चाहता हूँ।
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]