स्वतंत्रता सेनानी को मैच खेल दी श्रद्धांजलि
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : आगरा कॉलेज मैदान पर रविवार को स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चिम्मन लाल जैन की स्मृति में मैत्रीय क्रिकेट टीम का आयोजन किया गया। मैच से पूर्व दो मिनट का मोन रखकर खिलाड़ियों ने स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मैच ज्वेलर्स असोसिएसन और तलवरकर जिम के मध्य मैच खेला गया। ज्वेलर्स असोसिएसन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 138 रन बनाए। तलवरकर जिम टीम ने 140 रन बनाकर जीत दर्ज की। मेन ऑफ़ द मैच नितिन वर्मा को चुना गया। यहाँ विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. अमित रावत, केशव अग्रवाल, गौरव बंसल, दिशांत, विमल कुमार, मनोज यादव मौजूद रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]