सेमीफाइनल में पहुंचे राहुल और राजीव
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]
जयपुर में आयोजित नेशनल मास्टर बैडमिंटन चैम्पियनशिप आगरा से भाग लेने वाले खिलाडी = उपलब्ध फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जागरण, आगरा : जयपुर में चल रही मास्टर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में आगरा के राहुल पालीवाल और राजीव यादव की जोड़ी ने डबल्स के ख़िताब के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जयपुर के सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम में 29 फरवरी को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फ़ाइनल मुकाबले खेले जायेगे। यहाँ आगरा की जोड़ी से खिताब जीतने की उम्मीद है। शुक्रवार को राहुल पालीवाल और राजीव यादव की जोड़ी ने लाल थान ज्वाला और तुंबी सोना सिंह की जोड़ी को हराया। आगरा से राहुल पालीवाल व राजीव यादव के अलावा आसिफ अली, कल्पना सिंह, अजय महाजन, यश मेहता, नीरज जैन भी चैम्पियनशिप में भाग लेने गए है।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]