सेमीफाइनल में पहुंची विपिन अवस्थी एकेडमी
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : मान्या क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को ताज स्पोर्ट्स एकेडमी और विपिन अवस्थी क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला हुआ है। विपिन अवस्थी टीम ने मैच जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफइनल में जगह बनाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताज स्पोर्ट्स अकेडमी ने 101 रन बनाऐ। इसमें अभिनय ने 28 रनो का योगदान दिया। विपिन अबस्थी की ओर से सुभम व देवरत ने तीन – तीन विकेट लिए। इसके जबाब में विपिन अवस्थी टीम ने चार विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें अंशुल ने 20 रन बनाए। मेन ऑफ द मैच शुभम को चुना गया। यहाँ तपेश भारद्धाज, परवेज भारद्धाज आदि मौजूद रहे। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]