सीनियर क्रिकेट चैम्पियनशिप का हुआ शुभारंभ
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]
विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी में मैच के विजेता टीम के मेन ऑफ़ द मैच खिलाडी तजिंदर सिंह को पुरस्कृत करते आयोजक = उपलब्ध कराया फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जासं, आगरा : विविधा सनराइज एकेडमी में गुरूवार से आगरा सीनियर क्रिकेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में विविधा सनराइज एकेडमी ने थ्राइव क्रिकेट ऐकडमी को पांच विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए थ्राइव क्रिकेट एकेडमी ने 32 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाऐ, इसमें मयंक ने 20 और गौरव ने 22 रन बनाऐ। सनराइज के तजेन्दर सिंह, गोल्डी और रितीक ने दो – दो विकेट लिए। इसके जबाब में बल्लेबाज़ी करते हुई सनराइज टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया, इसमें तजेन्दर ने 85 रन बनाए ।
तजेन्दर को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। यहाँ पूर्व भारतीय क्रिकेक्टेर हरविंदर सिंह सोढ़ी, बलदेव भटनागर, रणजी खिलाडी सर्वेश भटनागर, राहुल प्रजापति, मनोज कुशवाहा, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]