वेलेंटाइन को समर्पित कपल बैडमिंटन लीग 16 से
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1904″ img_size=”full”][vc_column_text]
परफेक्ट प्लानर संस्था द्धारा वेलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में होने जा रहे कपल बैडमिंटन लीग की टी – शर्ट व पोस्टर विमोचन करते नीतू धनवानी, प्रतिष्ठा खेनवार, सिमरन अवतानी, अर्पित अग्रवाल, रिदम गर्ग, हिमांशु गंभीर, उपेंद्र जोशी व अभिनय = जागरण
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : ताज नगरी में पहली बार जोड़े अपने वेलेंटाइन के साथ बैडमिंटन खेल कर मोहब्बत का इजहार करेंगे। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16 फरवरी से 48 जोड़ो के बीच कपल बैडमिंटन लीग होगी। गुरूवार को इसके लिए संजय प्लेस में पोस्टर एवं टी – शर्ट का विमोचन किया गया।
टी – शर्ट विमोचन में लीग के आयोजन परफेक्ट प्लानर संस्था के हिमांशु गंभीर ने बताया कि नए व पुराने वैवाहिक जोड़े बैडमिंटन खेलेंगे। शहर की फिटनेस का संदेश देंगे। साथ ही यह आयोजन वेलेंटाइन को समर्पित रहेगा। पहले तीन विजेता कपल्स को पांच सितारा होटल में वेलेंटाइन डिनर दिया जायगा। कपल्स को विशेषज्ञ हेल्थ टिप्स भी देंगे। जिला बैडमिंटन लीग के अघ्यक्ष विनोद शीतलानी ने बताया कि लीग का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक बबलू कुमार करेंगे। यहाँ सुबोध वर्मा, मन्नत सचदेवा, संचित खट्टर, सिमरन अवतानी, नीतू धनवानी, अर्पित मित्तल, अभिनय विज, प्रतिष्ठा खेनवार, राहुल अग्रवाल, कारन दुआ , स्वेता आहूजा, अंकित खंडेलवाल, सुभांगी बंसल, अर्पित अग्रवाल आदि मौजूद रहे । [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]