Cricket

वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

  • February 20, 2020
  • 1 min read

[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1924″ img_size=”full”][vc_column_text]

सेंट जोंस कॉलेज ग्राउंड पर आरके मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान शॉट खेलता खिलाडी = जागरण

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text] जांस, आगरा : सेंट जोंस कॉलेज ग्राउंड पर शुक्रवार से आरके  मेमोरियल वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट में प्लस 32 उम्र के पूर्व व वर्तमान रणजी खिलाडी व पेशेवर लोग खेल रहे है।

शुक्रवार सुबह टूर्नामेंट का शुभारंभ महापौर नवीन जैन और नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने किया। आयोजक कमल कपूर ने अतिथियों का स्वागत किया। पहला मुकाबला रॉयल्स आरबीएस और फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया। फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 141 रन बनाए। इसमें मोंटू ने 25 व चंदू ने 24 रन बनाए। जबाब में रॉयल्स आरबीएस टीम 116 रन ही बना सकी।

दूसरा मुकाबला इशिका रॉयल्स और रॉयल्स आरबीएस के बीच हुआ। इसिका रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी  करते हुए 153 रन बनाए। रॉयल्स आरबीएस ने 1 विकेट खोकर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया। शिवेंद्र यादव 105 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टूर्नामेंट में शनिवार को डिफेंस क्रिकेट क्लब और नैक्सन प्रो व इशिका रॉयल्स व नेक्सन प्रो का मुकाबला होगा। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : दैनिक जागरण  , आगरा

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *