विपिन अवस्थी एकेडमी बनी क्रिकेट मैच की विजेता
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1871″ img_size=”full”][vc_column_text]
लालसियाराम क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता विपिन अवस्थी एकेडमी टीम = आयोजकों द्धारा उपलब्ध फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text] जांस, आगरा : लालसियाराम क्रिकेट एकेडमी पर आयोजित हुए मंगल आनंद क्रिकेट कप में बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी ने ताज स्पोर्ट्स एकेडमी को हराकर खिताब जीता।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने 113 रन बनाए। इसमें करण भारद्धाज ने 46 रनो का योगदान दिया। विपिन अवस्थी टीम के गेंदबाज विजय पचौरी ने पांच और शुभम शर्मा ने चार विकेट लिए। विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी ने सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज कमल मुनि ने तीन विकेट लिए। मेन ऑफ द मैच विजय पचौरी को चुना गया। टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर अंकित चौहान व बेस्ट बेट्समेन अर्जुन भारद्धाज रहे। यहाँ मनोज शर्मा, विपिन अवस्थी, प्रवेश भारद्धाज, प्रवीण कुमार, अजीत पवार मौजूद रहे। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]