रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता तीन से
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : आगरा रेल मंडल तीन फरवरी से केंट रेलवे स्टेशन स्थित गोवेर्धन स्टेडियम में अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कराएगा। इसमें कुल 13 टीमे हिस्सा ले रही है। जिनमे कार्मिक, लेखा, परिचालन, वाणिज्य, लोको रनिंग, आरपीएफ, इंजीनियरिंग, विधुत, टीआरडी, एसएंडटी, चिकित्सा, यांत्रिक, व स्टोर विभाग के टीम है। पहला मैच तीन फरवरी के शुबह दस बजे से टीआरडी, और एसएंडटी टीम के बीच होगा। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]