यूनिक शूज ने 48 रन से जीता मुकाबला
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”2039″ img_size=”full”][vc_column_text]
सेंट जोन्स कॉलेज ग्राउंड में इशिका क्रिकेट लीग में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय शर्मा को सम्मानित करते आयोजक = उपलब्ध फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : सेंट जोन्स कॉलेज ग्राउंड में चल रही इशिका क्रिकेट लीग में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में यूनिक शूज टीम ने फेंटास्टिक इलेवन टीम को 48 रन से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूनिक शूज टीम ने 196 रन बनाए। इसमें नवीन ने 54 रन की पारी खेली। फेंटास्टिक इलेवन टीम 147 रन ही बना सकी। मेन ऑफ़ द मैच नवीन को चुना गया। दूसरा मुकाबला सहगल चौधरी क्रिकेट क्लब और एडवोकेट फॅमिली टीम के बीच हुआ। सहगल चौधरी क्लब टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 248 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसमें जोगेंद्र सिंह ने 105 रन की शानदार पारी खेली। इसके जबाब में एडवोकेट फैमिली टीम 124 रन ही बना सकी। मुख्य अतिथि रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व विजेताओं को पुरुस्कृत किया। यहाँ डॉ. विपिन विधान, कमल कपूर, नरेंद्र शर्मा, सौरभ अग्रवाल, इन्द्रराज सिंह, आरएम कपूर आदि मौजूद रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]