मैत्री मैच में चहल क्रिकेट एकेडमी ने बाज़ी मारी
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text] संवाद सूत्र, बरहन : होली के त्यौहार पर बरहन के मुरलीधर पुर मार्ग पर मेत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। हिन्द क्रिकेट क्लब बरहन और चहल क्रिकेट एकेडमी नगला पचौरी के मध्य हुए मैच में चहल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल कर ली है ।
पिछले 10 वर्षो से हो रहे क्रिकेट मैच का शुभारंभ समाजसेवी दिनेश कुशवाहा ने फीता काटकर किया। हिन्द क्रिकेट क्लब बरहन टीम के कप्तान अश्वनी कुशवाहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 15 ओवर में 81 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करते हुए नगला पचौरी टीम ने 14 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। मेन ऑफ़ द मैच इंद्रवीर रहे। उन्होंने 32 रन और एक विकेट लिया। विजयी खिलाड़ियों को बरहन निवासी कृपा शंकर कुशवाहा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अम्पायर की भूमिका संजू कुशवाहा व मोरध्वज सिंह ने निभाई।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]