भाई के नक़्शे कदम पर जिम्नास्टिक का जाबांज जतिन
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1745″ img_size=”full”][vc_column_text]
एकलव्य स्टेडियम के जिम्नास्टिक हॉल में अभ्यास करता जतिन कुमार = जागरण
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : भाई ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का जिम्नास्टिक का पहला पदक जीतकर प्रदेश व प्रयागराज का मान बढ़ाया। अब छोटा भाई जूनियर वर्ग में ही देश की हर बड़ी जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश और आगरा का मान बढ़ा रहा है। यही कहानी है देश के पहले अर्जुन अवार्ड जिम्नास्ट आशीष कुमार के भाई जतिन कुमार की। प्रयागराज का रहने वाला जिम्नास्ट जतिन कुमार एकलव्य स्टेडियम के हॉस्टल का खिलाडी है । पिछले दो सालो में जतिन ने खेलो इंडिया और अन्य बड़ी प्रतियोगिताओ में प्रदेश के लिए एक दर्जन से ज्यादा गोल्ड मेडल जीत लिए है। अभी हाल ही में संपन्न हुए खेलो इंडिया गेम्स गोवाहाटी में चार गोल्ड मेडल, एक रजत व एक कांस्य पदक जीतकर जतिन वहां प्रदेश से सबसे खिलाडी रहा है। जिम्नास्ट के दुनिया में नाम कमा चुके अपने भाई आशीष की तरह ही खुद को साबित कर दिया है पर मंजिल अभी यही रुकने वाली नहीं है। जतिन की तैयारी एकलव्य स्टेडियम के जिम्नास्टिक हॉल में ओलम्पिक और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे बड़े मैचों को ध्यान में रख कर की जा रही है। कोच राममिलन बताते है कि जतिन देश के उन खिलाड़ियों में से है। जिनसे जिम्नास्टिक में देश की शान बढ़ाने की उम्मीद की जा सकती है। हर बड़ी प्रतियोगिता में इसका गोल्ड तय है। इसकी तैयार भी ऐसी स्तर से की जा रही है। अपने भाई आशीष की तरह ही यह भी जिम्नास्टिक की दुनिया में नाम कमाएगा ।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]