बीएड सीनियर वर्ग ने जूनियर वर्ग को हराया
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]आरबीएस इंटर कॉलेज ग्राउंड पर गुरूवार को आरबीएस डिर्गी कॉलेज के बीएड छात्रों के बीच क्रिकेट मुकाबला हुआ। सीनियर वर्ग ने जूनियर वर्ग को दो विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जूनियर वर्ग टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 128 रन बनाए। इसमें अभिषेक ने 43 रन बनाए। सीनियर वर्ग टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें राहुल ने 22 और हिमांशु ने 28 रन बनाए। यहाँ स्पोर्ट्स प्रभारी ललित मोहन, बीडी शुक्ला आदि मौजूद रहे। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]