बीएड सीनियर टीम ने 38 रन से जीता मैच
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”2044″ img_size=”full”][vc_column_text]
आरबीएस महाविद्यालय में क्रिकेट मैच की विजेता बीएड सीनियर वर्ग की टीम = उपलब्ध फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : आरबीएस महाविद्यालय में शुक्रवार को बीएड सीनियर व जूनियर टीम की बीच क्रिकेट मुकाबला खेला गया। सीनियर टीम ने जूनियर टीम को 38 रन से हराया।
बीएड सीनियर टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन बनाए। इसमें हितेश ने 48 व मंजीत ने 32 रन बनाए। बीएड जूनियर के प्रमोद कुमार ने चार विकेट लिए। बीएड जूनियर टीम जबाब में 18 ओवर में ही 121 रन बनाकर आल आउट हो गई। सीनियर टीम के उमेश ने तीन विकेट लिए। यहाँ आयोजक डॉ. ललित मोहन शर्मा, प्रशांत, आकाश, दिनेश वर्मा, रितेश आदि मौजूद रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]