फ्लोर एक्सरसाइज में प्रनति व आशीष जीते

[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]
जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में जिम्नास्टिक खिलाडी = जागरण
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जासं, आगरा : रेलवे की अखिल भारतीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में गुरूवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए। फ्लोर एक्सरसाइज में महिला वर्ग में प्रनति दास व पुरुष वर्ग में आशीष ने जीत दर्ज की ।
रेलवे की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में फ्लोर एक्सरसाइज में प्रनति दास प्रथम, स्वस्तिक गांगुली द्रितीय व प्रनति नायक तृतीय रही । अनिबन बार में प्रनति नायक प्रथम, प्रनति दास द्रितीय व स्वस्तिका गांगुली तीसरे स्थान पर रही। फ्लोर
पूर्व में मुख्य मुख्य अतिथि श्यामलाल जायसवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। खेल में हारजीत का कोई महत्व नहीं होता है। प्राचार्या डॉ. पुष्पा कश्यप, प्रोफेसर डॉ. एसपी सिंह, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, डॉ. जितेंद्र पाठक, डॉक्टर दीपांकर सिंह, विजेंद्र कुमार, जयप्रकाश यादव, शिवनंदन सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]