फाइनल में पहुंची लोकेश रॉयल टीम
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1780″ img_size=”full”][vc_column_text]
खेलगावं में चल रही टेनिस प्रीमियर लीग में एक मुकाबले में शॉट खेलता खिलाडी = आयोजकों द्धारा उपलब्ध फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : दयालबाग़ स्थित खेलगावं स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में चल रही टेनिस प्रीमियर लीग में बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। नीरज ऐसर्स को हराती हुई लोकेश रॉयल टीम फाइनल में पहुंची।
टेनिस प्रीमियर लीग में बुधवार को अंडर – 14 का फाइनल मुकाबला भी खेला गया। इसमें यजत पाठक व जय सिंह में मैच हुआ। यजत पाठक ने जय सिंह को मुकाबले में 4-2 से हराकर अंडर – 14 का खिताब जीता। अंडर 16 व 18 के भी सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। लोकेश रॉयल के खिलाड़ियों ने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]