पुष्पराज और कविता बने प्रथम विजेता
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1950″ img_size=”full”][vc_column_text]
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में परफेक्ट प्लानर की ओर से आयोजित कपल्स बैडमिंटन लीग में भाग लेने वाले खिलाडी = जागरण
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : परफेक्ट प्लानर संस्था की ओर से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में कपल बैडमिंटन लीग का आयोजन किया गया। पुष्पराज और कविता ने प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। इसमें अमित – गीतिका दिर्तीय और राहुल व मयूरी तृतीय स्थान के विजेता रहे। रविवार को स्टेडियम में शहर के 48 वैवाहिक जोड़ो ने प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अद्द्यक्ष विनोद शीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, पायल सेठ, एथलीट रिदम गर्ग एवं आरके कोठा ने लीग का शुभारंभ किया। लीग के आयोजक हिमांशु गंभीर ने बताया क़ि तीन विजेता कपल्स को पांच सितारा होटल में वेलेंटाइन डिनर दिया जायगा, इसमें मिक्सड डबल के 49 मैच खेले गए। इसमें पांच नॉकऑउट राउंड पार कर विजेता चुने गए। प्रतियोगिता में सुबोध वर्मा, मन्नत सचदेवा, संचित खट्टर, अर्पित मित्तल, अभिनय विज, प्रतिष्ठा खेनवार,राहुल अग्रवाल, करन दुआ, स्वेता आहूजा, अर्पित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
श्रोत : दैनिक जागरण, आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]