निशी और अभी ने जीते मुकाबले
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1747″ img_size=”full”][vc_column_text]
खेलगाव में चल रही टेनिस प्रीमियर लीग में शॉट खेलता एक खिलाडी = आयोजकों द्धारा उपलब्ध फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : दयालबाग इस्टेट खेलगांव में चल रही टेनिस प्रीमियर लीग में बुधवार को सीनियर वर्ग के मुकाबले शुरू हुए। जूनियर वर्ग के शेष बचे मुकाबले खेले गए। अंडर -18 के बालिका वर्ग में निधि गंधा ने अनिशा सिंह को 6-3 से हराया। टेनिस प्रीमियर लीग के अंडर – 10 में अभी अग्रवाल ने विराज गुप्ता को 12 -10 से हराया। वही अंदर – 12 में भी अभी अग्रवाल ने रुद्राक्ष को 11-9 से हराया। अभी ने अंडर 10 व 12 का खिताब अपने नाम किया। लीग ने नकुल इंडियंस टीम 14 अंक के साथ पहले स्थान पर है। वही लोकेश रॉयल के 12 अंक है। छह अंक के साथ नीरज एसर्स तीसरे स्थान पर है।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]