Cricket

ध्रुव की उपकप्तानी में पाकिस्तान फतह

  • February 5, 2020
  • 1 min read

[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1719″ img_size=”full”][vc_column_text]

डिफेन्स कॉलोनी स्थित ध्रुव जुरेल के घर पर टी वी पर मैच देखते ध्रुव के परिजन = उपलब्ध फोटो

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान को हराया। टीम में उपकप्तान आगरा के घ्रुव ने बेहतरीन कीपिंग की और पाकिस्तान की एक बल्लेबाज को रन आउट भी किया।

अपनी कप्तानी में देश को अंडर-19 एशिया कप जीता चुके आगरा की ध्रुव जुरेल ने मंगलवार को पाक पर भारत की जीत में बतौर उपकप्तान व कीपर  का रोल निभाया। भारत में अहम मुकाबले में पाकिस्तान को दस विकेट से हराया। पाकिस्तान के काम स्कोर के चलते ध्रुव के बल्लेबाज़ी तो ताजनगरी के लोग नहीं देख सके। लकिन ध्रुव ने चतुराई भरी कीपिंग व पाकिस्तान के एक बल्लेबाज़ को तेजी से रन आउट कर के ताज नगरी वासियो का दिल जीत लिया। शहर में जगह-जगह लोगो ने टीवी पर मैच देखा। शहर में सीओडी रोड स्थित डिफेन्स कॉलोनी स्थित घर पर ध्रुव के पूरे परिवार व रिश्तेदारों ने एक साथ बैठकर टीवी पर मैच देखा। भारत की जीत के बाद पड़ोसियों ने ध्रुव के परिजनों को बधाई दी। ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरेल ने कहा की भारत की टीम फ़ाइनल भी जीतेगी। वहाँ भी ध्रुव भारत के जीत में अहम रोल निभाएगा।   [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : दैनिक जागरण  , आगरा

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *