ताज एकेडमी ने फाइनल में जगह बनाई

[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text] जासं, आगरा : एकलव्य स्टेडियम में चल रही आगरा क्रिकेट चैम्पियनशिप में सोमवार को सेमीफइनल मुकाबला खेला गया। यहाँ ताज एकेडमी ने विविधा एकेडमी को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुये विविधा एकेडमी ने 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाए। इसमें तजेन्दर ने 40 रन व अभिजीत ने 36 रन बनाए। नितिन व अर्जुन ने तीन – तीन विकेट लिए। ताज एकेडमी ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें अर्जुन ने 80 रन बनाए । अर्जुन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यहाँ सर्वेश भटनागर, प्रकाश कौशल। अनवर खान, बलदेव, मनोज कुशवाहा , विक्रम यादव, परवेज, हरेंद्र, विवेक आदि मौजूद रहे ।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]