Cricket Jump Running

ताजनगरी का मान बढ़ा रहे धुरंधर किये सम्मानित

  • March 4, 2020
  • 1 min read
ताजनगरी का मान बढ़ा रहे धुरंधर किये सम्मानित

[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]

आरबीएस कॉलेज के सभागार में सम्मान समारोह में मौजूद बाएं से मनीषा कुशवाहा, ध्रुव जुरेल, राहुल चाहर के पिता देशराज सिंह चाहर व अंकित शर्मा = जागरण

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : अपने खेल से आगरा का नाम विश्व पटल पर रोशन करने वाले ताजनगरी के धुरंधरों का शनिवार को आरबीएस कॉलेज में सम्मान किया गया। शहर के विभिन्न संस्थाओ ने बारी – बारी से इन धुरन्धरों को माल्यार्पण कर मोमेंटो दिए।

रियो ओलम्पिक में देश के लिए लांग जंप में हिस्सा लेने वाले अंकित शर्मा, अंडर – 19 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारतीय टीम के उपकप्तान रहे ध्रुव जुरैल व एथलीट मनीषा चाहर का आरबीएस कॉलेज में शनिवार को गर्म जोशी के साथ स्वागत हुआ। कार्यक्रम में किन्ही कारणवश आईपीएल स्टार व भारतीय क्रिकेटर राहुल चाहर नहीं आ सके। उनकी जगह उनके पिता देशराज सिंह चाहर को सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों ने मंच पर आकर अपने जीवन के संघर्ष के बारे में अतिथियों व कॉलेज के छात्रों को बताया। खिलाड़ियों के साथ उनके परिजन व कोचों को भी सम्मानित किया गया। इस मोके पर पराग गौतम आदि मौजूद रहे।

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : दैनिक जागरण  , आगरा

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *