जिम्नास्टिक में उत्तर मध्य रेलवे टीम बनी विजेता
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]
एकलव्य स्टेडियम में शुक्रवार को समारोह के दौरान रेलवे की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत करते उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी = जागरण
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जासं, आगरा : एकलव्य स्टेडियम में आयोजित हुई रेलवे की अखिल भारतीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया ।
जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। उत्तर मध्य रेलवे टीम ने 368.55 अंको के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वही पूर्वोत्तर रेलवे 349.40 के साथ दूसरे व 328.85 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया । प्रतियोगिता में आशीष कुमार, आदित्य राणा, अनुभव घोष, अनिमेष, प्रनति नायक, पापिया दास, स्वस्तिका गांगुली, पायल भट्टाचार्य आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया। आयोजन में देवेंद्र प्रताप झा ने कोच के तौर पर भी योगदान दिया ।
टीटीई रेस्ट हाउस का किया शुभारंभ : प्रतियोगिता के समापन में पहुंचने से पहले उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने फोर्ट रेलवे स्टेशन स्थित नवनिर्मित टीटीई गेस्ट हाउस का शुभारंभ किया , यहाँ मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]