चित्र और श्यामवीर ने प्रतिद्वंदियों को चटाई धूल
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]
बमरौली कटारा के नगला ताल मंदिर पर दंगल का दृश्य’ जागरण
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
संवाद सूत्र, फतेहाबाद: बमरौली कटारा के श्रीराधा बल्लभ अखाड़ा पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इसमें कई प्रदेशों के पहलवानों ने दांव आजमाए। 21 हजार रुपये की कुश्त में अकोला, रामनगर के चित्र पहलवान ने सुल्तानपुर, डौकी के रवि को धूल चटाई। वहीं 11 हजार रुपये की कुश्ती में हरियाणा के जग्गा पहलवान को कुंडौल के श्यामवीर सिंह ने चित कर दिया। विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया।
बमरौली कटारा में दो चरणों में कुश्ती दंग का आयोजन किया गया। पहले चरण में रविवार शाम को और दूसरे चरण में सोमवार सुबह कुश्तियां हुईं। दंगल में 100 रुपये से लेकर 21 हजार रुपये तक की कुश्ती में पहलवानों ने खूब दांव-पेच दिखाए। 21 हजार रुपये की तीन कुश्ती हुईं। इसमें शेरा पहलवान और मंजीत रामनगर के बीच पहली कुश्ती, जग्गा हरियाणा और श्यामवीर, कुंडौल के बीच दूसरी कुश्ती और अकोला, रामनगर के चित्र व सुल्तानपुर, डौकी के रवि के बीच तीसरी कुश्ती हुई। पहली दोनों कुश्तियां बराबर रहीं। इनाम राशि को दोनों पहलवानों में बांट दिया गया। तीसरी कुश्ती चित्र पहलवान ने अपने नाम की। इस मौके पर जय किशन कटारा, मुन्नालाल कटारा, हरिबाबा, हरिनारायण पहलवान, देवेंद्र कटारा, राजीव कटारा, राजू कटारा, अरुण लवानिया, भूपेंद्र शर्मा, अंशुल राना, प्रवेंद्र राना, सुभाष पोद्दार, उदय सिंह राना, उमेश राना आदि मौजूद रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]