गायत्री पब्लिक स्कूल के खिलाडी बने चैम्पियन
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”2005″ img_size=”full”][vc_column_text]
जनपदीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में विजेता स्कूलों के छात्र – छात्राये ख़ुशी व्यक्त करते हुए = आयोजकों द्धारा उपलब्ध फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : जिला जिम्नास्टिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित 28वीं जनपदीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में गायत्री पब्लिक स्कूल के खिलाडी चैम्पियन बने। पंचशील इंटर कॉलेज द्रितीय ओर आदित्य एकेडमी के खिलाडी तृतीय स्थान पर रहे।
रविवार को शमसाबाद के रश्मि विहार स्थित आदित्य जिम्नास्टिक एकेडमी में जिम्नास्टिक प्रतियोगिता आयोजित हुई । इसमें 134 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने पूरी लगन के साथ खेल का प्रदर्शन किया। उनकी दर्शक सराहना करते रहे। छह, आठ, दस,12,14, और 17 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओ ने शानदार करतब दिखाए। विजेताओं को अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक हरदीप सिंह, सतेंदेस्वरी किरण, अमित दिवाकर, सूरज शर्मा, जॉनी सिंह, हरिओम, सविता आदि ने पुरस्कृत किया।
ये रहे खिलाडी : खिलाड़ियों में मोहमद हासिव, कार्तिकेय, रियारथ, अनन्या गुप्ता, अक्षिता शर्मा, कश्ती ककर शामिल, सौभाग्य पाराशर, कृष्ण चौहान, अनुज शर्मा, पीयू कुंदन, नैना सारस्वत, वंशिका शामिल रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]