खेलगांव में शुरू हुई टेनिस प्रीमियर लीग
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1659″ img_size=”full”][vc_column_text]
दयालबाग़ में खेलगांव में टेनिस प्रीमियर लीग में मौजूद खिलाडी व आयोजक = आयोजक द्धारा उपलब्ध कराया गया फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : दयालबाग़ स्थित खेलगाँव स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में रविवार से टेनिस प्रीमियर लीग का शुभारम्भ हुआ। पहले दिन अंदर-8, 10 और 12 के मुकाबले खेले गए।
खेलगाँव के ट्रस्टी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि लीग में विजेता व उप विजेताओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायगा। लीग में शहर भर से करीब 125 खिलाडी भाग ले रहे है। सोमवार को अंडर-16, 18 व 14 के मुकाबले भी खेले जायेंगे। यहाँ कोच संजय शर्मा, रेफरी अजय कुमार, नमन, मोहम्मद रुबान, मनोज कुमार, नकुल श्रीवास्तव, डॉ, नीरज बसंतानी, आरती महरोत्रा, डॉ, दीपक मारु आदि मौजूद रहे। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]