कलर बेल्ट प्रतियोगिता में 54 खिलाडी पास
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1506″ img_size=”full”][vc_column_text]
कलर बेल्ट परीक्षा में प्रमाण दिखाते हुए पास खिलाडी – आयोजकों द्धारा उपलब्ध फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस,आगरा : कराटे खिलाडियों के लिए मंगलवार को वर्ल्ड बुडो शोतोरियो कराटे संघ ने कलर बेल्ट परीक्षा आयोजित की। प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
आगरा, फिरोजाबाद, कोसीकलां हाथरस से खिलाड़ियों ने परीक्षा में भाग लिया। पांच घंटे चली प्रतियोगिता में 54 खिलाडी पास हुए। इन खिलाड़ियों की बेल्ट के कलर अपग्रेड करके बदले गए। आर्यन गोयल, समिधा, केशव, उद्दव, धर्मेंद्र, लाविका, हर्ष कुमार, मनोज राजपूत, दिनेश, भुवनेश, कृष्णकांत, निहाल ने येलो बेल्ट घारण की। ईशानी, पावनी, तरुणी, अरनव, विक्रम, श्रेयांश गोयल, प्रियांशी, ध्रूव गोयल, भावना, सुमित,अमायरा,अनुग्रह, समायरा, अनुज्ञा, मयंक, आयुष, हर्ष ने ऑरेंज बेल्ट धारण की। ब्लू बेल्ट में जैप्लीन कोर, राधवी, राधिया, आहना, कृष्णा परमार, आकांशी, मयंक, करण, कन्हैया शामिल हुए। वही सतांची अभिषेक, अवंतिका ने ग्रीन बेल्ट धारण की। पर्पल बेल्ट में ओमवीर, सोनू, अमित व ब्राउन बेल्ट में चेतन, सुनील, अभिषेक, शामिल हुए। ब्लैक बेल्ट चंद्रजीत रॉय व अनुज कुमार ने धारण की। परीक्षा के बाद कराटे खिलाड़ियों ने रैली भी निकली। यहाँ संघ के अड्याक्थ सिहान दाई, नितिन सोलंकी, महासचिव रेहान एमएस समुराई, पैरा इंडियन आर्मी के हवलदार बलविंदर सिंह नायक, सत्यवान आदि मौजूद रहे। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]