उपासना की टीम ने जीता गोल्ड
[vc_row][vc_column][vc_column_text]
जांस, आगरा : भुवनेश्वर चल रहे खेलो इंडिया के यूनिवर्सिटी गेम्स में आईटीएम यूनिवर्सिटी की हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता। टीम में आगरा की उपासना ठाकुर ने महत्वपूर्ण रोल निभाया। उपासना एकलव्य स्टेडियम की प्रशिक्षु है। यहाँ के हॉकी कोच अमिताभ गौतम ने बताया कि उपासना ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी की छात्रा भी है। वे वर्तमान में भारतीय महिला हॉकी शिविर में भी चयनित है। उपासना को आगरा हॉकी अध्यक्ष राजीव सोइ, धर्मेंद्र बघेल, केपी सिंह, संजय नेहरू, अमीन खान, कुलविंदर सिंह आदि ने बधाई दी।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]