इशिका रॉयल ने जीता मुकाबला
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : सेंट जोन्स कॉलेज ग्राउंड पर चल रही इशिका क्रिकेट लीग में गुरूवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में इशिका क्रिकेट लीग ने डिफेन्स क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डिफैंस क्रिकेट क्लब ने 135 रन का लक्ष्य रखा। इसमें हरीश ने 33 रन बनाऐ। इशिका रॉयल टीम ने 18 ओवर में ही पांच विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरा मुकाबला ब्रिलिएंट क्रिकेट क्लब और एडवोकेट फॅमिली के बीच हुआ। ब्रिलिएंट क्रिकेट क्लब ने एडवोकेट क्लब को आठ विकेट से हराया।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]