आएंगे स्काउट गाइड एशिया पैसिफिक उपाध्यक्ष
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : स्काऊट गाइड के एशिया पैसिफिक उपाध्यक्ष हिरोश सिमाडा नो फरवरी को ताजनगरी आएंगे। वे जापान से एक दिवसीय दौरे के दौरान ताजमहल का दीदार करेंगे और उसके बाद जिले की स्काउड गाइड टीम की समीक्षा भी करेंगे।
उनके दौरे को लेकर बुधवार को मंडलीय सयुंक्त शिक्षा निदेशक और सहायक प्रादेशिक आयुक्त डॉ। मुकेश अग्रवाल ने बैठक की। इसमें जिला स्काऊट कमिश्नर डॉ. अनिल वसिष्ठ व सहायक प्रादेशिक आयुक्त आगरा मंडल राकेश सैनी मौजूद रहे। जेडी ने बताया की भारत स्काउट एवम गाइड के एशिया पेसिफिक उपाध्यछ के साथ भारत स्काउट और गाइड के निदेशक रामकुमार कोशिक भी आएंगे। इस दौरान वह संगठन के कार्यो की समीक्षा भी लेंगे। उनके स्वागत के लिए टास्क फोर्स द्धारा कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायगा। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]